Father and Son Jokes

एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था…!
पड़ोसी: क्यों पिट रहे हो बच्चे को…?
Father: मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी
छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी…!
नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,
पाजामा फाड़ लिया…!
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.
पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बेटा:
“Wife, बीवी, पत्नी, श्रीमती, औरत, अर्धांगिनी, घरवाली…
इन सब में क्या अंतर है…?”
पिता:“बेटा, इतना मत सोचो मुसीबत एक… नाम अनेक…”
------------------------------------------------------------------------------------------------------------


No comments:

Post a Comment